
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। टीम डेहरियंस डेहरी रेलवे स्टेशन पर रविवार (5 मार्च) को ट्रेनों के ठहराव और रेल कारखाना निर्माण के लिए धरना देगी। संस्थापक चंदन कुमार के अनुसार, ट्रेनों के ठहराव के अलावा रेल लाइन निर्माण पर अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट करवाया गया है। डालमियानगर रेल कारखाना परिसर में एक्सेल वैगन मरम्मत व कपलिंग प्लांट खोलने के लिए शांतिपूर्ण प्रदर्शन के साथ समाप्त होगा।