
डिजिटल टीम, डेहरी ऑन सोन (रोहतास)। सासाराम में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के एससीएसटी मोर्चा ने शनिवार को आक्रोश रैली निकाली। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कुशवाहा भवन से निकलकर जिला पदाधिकारी के कार्यालय तक मार्च किया। नेताओं ने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। नेताओं ने कहा कि बहराड़ के चौकीदार के पुत्र की शराब माफियाओं के द्वारा की गई हत्या के अलावा बढ़ते अपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाई जाए। मुफ्फसिल थाना सासाराम के थानाध्यक्ष को बर्खास्त करने की मांग की। साथ ही मुआवजा और सरकारी नौकरी दिलवाने के लिए पहल करने को कहा। इस दौरान मोर्चा के प्रदेश महासचिव विजय कुमार पासवान, प्रदेश सचिव चुनचुन पासवान, प्रदेश उपाध्यक्ष रामाधार पासवान, कचहरी पासवान, छोटे लाल पासवान सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे।