
डिजिटल टीम, डेहरी ऑन सोन । जिले के सुदुरवर्ती रोहतास प्रखंड क्षेत्र के रोहतासगढ पंचायत के पंचायत भवन का शनिवार को उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ। बीपीआरओ नीरज कुमार, मुखिया नागेंद्र यादव, डाक्टर अनुज चौधरी व बीसीएम आजाद ने दीप प्रज्वलित कर तथा फीता काटकर उद्घाटन किया। संचालन दिनेश कुमार ने की। इस पंचायत मे भौगोलिक स्थिति को देखते हुए दूसरा पंचायत भवन का निर्माण किया गया है। पंचायत कार्यालय व आरटीपीएस काउंटर बनाया गया है। इससे पहले बभनतलाव मे पंचायत सरकार भवन कार्य कर रहा है।
70 किलोमीटर में फैला है रोहतासगढ़ पंचायत
कार्यक्रम मे अधिकारियों व प्रतिनिधियों ने बताया कि रोहतासगढ पंचायत का भौगोलिक क्षेत्रफल करीब सत्तर किमी है। कछुअर चाकडीह के लोगो बभनतलाव पंचायत सरकार भवन तक नही पहुच पाते थे कारण कि कछुअर से चाकडीह पहुंचने मे पगडंडी के रास्ते छः सात घंटे लगते है। गाड़ी नही चलती। जंगल घना होने के कारण घटना दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। पेंशन योजना, कन्या विवाह योजना या कइ प्रकार के योजना सरकार संचालित कर रही है लेकिन पंचायत भवन पर नही लोगो की पहुंच नही होने के कारण लोगो को लाभ नही मिल पाता।
ग्रामीणों की सुविधा के लिए पहाड़ के नीचे तारडीह मे दुसरा पंचायत भवन का उद्घाटन किया गया। उक्त पंचायत भवन से सात वार्ड आराम से कवरेज हो जाएगा तथा तीन वार्ड बभनतलाव से कवरेज हो पाएगा। धनसा मे दो वार्ड के लिए सुविधा उपलब्ध की जाएगी।
अधिकारी व प्रतिनिधि तीन दिन बभनतलाव व तीन दिन तारडीह मे समय देंगे तथा योजना संबंधी जानकारी देंगे। आवेदन जमा करेंगे। पंचायत स्तर पर होने वाले सभी कार्य को किया जाएगा। धनसा मे भी एक दिन समय अधिकारी देंगे जिससे अधिक सुविधा लोगो को हो सके।
भौगोलिक स्थिति को तीन भाग मे पंचायत को ग्रामीणों की सुविधा के लिए काम किया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने भी नागाटोली बुधुआ व तारडीह मे हेल्थ सेंटर बनाया है।किसानो ने फसल का नुकसान होने तथा सुखा क्षेत्र होने के बाद भी सुखा ग्रस्त घोषित नही हुआ जिसे लेकर आक्रोश व्यक्त की। पानी का दुरूपयोग करने की भी बात उठी। मौके पर सरपंच पटेल साह, बीडीसी मदन उरांव. रामलाल यादव, सुरजीत कुमार,सुदामा यादव, कमलेश यादव, भरत यादव,अनीता देवी,