
सासाराम (रोहतास) ए के एफ ग्रामीण चिकित्सक मंच का सी एम ई सह होली मिलन समारोह रविवार को सम्पन्न हुआ। उक्त जानकारी देते हुए ग्रामीण चिकित्सक मंच के शाहाबाद प्रभारी अध्यक्ष सह संरक्षक डॉ आलोक तिवारी ने बताया कि हर माह की भांति इस माह भी पहले रविवार को समय 2 बजे से सासाराम रौजा रोड स्थित, आर्श मल्टी स्पेशलिटी नर्सिंग होम में यह समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह मे मुख्य अतिथि के रूप में वाराणसी से एडवोकेट प्रिया गुप्ता शामिल हुई और उन्होंने ग्रामीण चिकित्सकों से संबंधित किसी भी प्रकार की कानूनी कार्यवाही के बारे में समझाते हुए हर संभव मदत का भरोसा दिया, साथ हि पूरे बिहार के अलग अलग जिलों से अधिकारी और ग्रामीण चिकित्सको ने भाग लिया। ग्रामीण चिकित्सकों की जो ट्रेनिंग शुरू हुई है उससे और उनके एग्जाम से संबंधित बहुत सारे समस्याओं का निवारण के लिए भी चर्चा हुई,कि बहुत ही कि अथक प्रयास के बाद पुनः ट्रेनिंग शुरू किया गया है सरकार के द्वारा,लेकिन सिर्फ ट्रेनिंग करने से नौकरी नहीं मिल जाएगी,उसके लिए अभी बहुत सारी करवाई बाकी बाकी है। इन सभी मुद्दों पर बातचीत करके उचित मार्गदर्शन और जानकारी संस्था के अधिकारियों के द्वारा प्रदान कीया गया,साथ ही बीएचयू, पीएमसीएच और एम्स जैसे बड़े बड़े संस्थानों के चिकित्सकों के द्वारा सिग्नेचर किया हुआ फर्स्ट एड एवं इमरजेंसी का सर्टिफिकेट भी प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम मे शाहाबाद प्रमंडल उपाध्यक्ष सुभाष चौधरी, रोहतास जिला कमेटी से अध्यक्ष आलोक सोनी, महासचिव उमेश कुमार, यशबीर सिंह प्रवक्ता, कैमूर जिला से बसंत, अनिल कुमार, चंदन जी, रामचंद्र जी, तेज नारायण जी, औरंगाबाद जिला कमेटी से धनंजय दुबे, धनंजय उपाध्याय, जितेंद्र कुमार, निखिल कुमार, अरुण कुमार, गया जिला से गुड्डू कुमार एवं कमेटी सदस्य, अरवल जिला कमिटी सदस्य, बक्सर जिला एवं आरा जिला से सैकड़ों चिकित्सकों ने भाग लिया।