
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास). अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर डालमिया भारत फाउंडेशन, डालमिया सीमेंट भारत लिमिटेड रोहतास सीमेंट कल्याणपुर बंजारी ने एक कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को सम्मानित किया। मुख्य अतिथि डेहरी एसडीएम चंद्रिमा अत्री थी. जबकि विशिष्ट अतिथि सुरभि क्लब की प्रेसिडेंट अंशु तिवारी, प्लांट के एच आर हेड श्री संजय झा रहे। अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की. अतिथियों ने डालमिया फाउंडेशन की तरफ से प्रथम स्थान प्राप्त गीता देवी का सम्मान किया । वक्ताओं ने कहा कि गीता देवी ने आज़ादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम जोंकी भारत सरकार द्वारा आजादी के 75वर्ष के अवसर पर आयोजित किया गया था। डालमिया भारत फाउंडेशन द्वारा थीम बेस्ड प्रत्येक माह में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे थे तथा उनके द्वारा किए गए प्रतिभाग को आज़ादी के अमृत महोत्सव वेबसाइट में अपलोड किया जाता था इसी क्रम में बंजारी गांव की गीता देवी ने आज़ादी पर आधारित लोरी गीत गया था जिसे डालमिया भारत फाउंडेशन के नवीन कुमार शुक्ला द्वारा लिख कर आ वीडियो बनाकर अपलोड किया गया था। गीता देवी द्वारा गाय गए लोरी को रोहतास डिस्ट्रिक्ट में प्रथम रैंक प्राप्त हुआ है ।
मुख्य अतिथि ने कहा कि यह गौरव की बात है तथा उनको सम्मानित किया गया। कुल 33 महिलाओं को सम्मानित किया गया। ये सभी महिलाएं बदलाव के लिए कार्य कर रही हैं और अपनी आजीविका को बढ़ावा दे रही हैं। मुख्य अथिति चंद्रिमा अत्रि ने सभी महिलाओं को आने वाले 8 मार्च अंतरास्ट्रीय महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी और कहा कि हमें अपने जीवन में हर दिन महिलाओं का सम्मान करना चाहिए जिससे महिलाओं को आत्मसम्मान व अवसर प्राप्त करने में मजबूती मिले।
इस अवसर पर स्वागत गीत संहिता , बंजारी, बकनरा गांव की 12 छात्रों द्वारा किया गया वी करना डांस ने सभी का मनमोह लिए तथा छात्रों द्वारा डांस तथा शिक्षकों द्वारा महिला सशक्तिकरण पर सामूहिक गीत प्रस्तुत किया गया।
विशिष्ट अतिथि अंशु तिवारी ने सभी को महिला दिवस की शुभकामनाएं दी और कहा कि हम सभी महिलाएं बदलाव की भागीदारी बने और निरंतर समाज को मजबूती प्रदान करें जिससे देश प्रगति करे। इस अवसर पर डालमिया सीमेंट भारत लिमिटेड के अधिकारी, डॉक्टर संजू, प्रतिभा तथा राम सिंह अनुमंडल अस्पताल डेहरी ऑन सोन से भी कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। डालमिया फाउंडेशन के लीड नवीन शुक्ला ने सभी को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई दी।