
संवाददाता, सासाराम। जिला मुख्यालय सासाराम के राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय में रविवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की उद्घाटनकर्ता के तौर पर मंत्री अनीता देवी, विशिष्ट अतिथि विधायक फतेह बहादुर सिंह, राजेश कुमार गुप्ता मौजूद रहे। इस दौरान मंत्री अनीता देवी ने कहा कि होली का त्योहार समाज में समरसता का संदेश देता है। इस मौके पर आपसी भेदभाव भुलाकर लोगों को समाज को जोड़ने का प्रयास करना चाहिए। विधायक फतेह बहादूर सिंह ने कहा कि इस मौके पर सबके साथ मिलने जुलने के साथ ही सामाजिक एकता का संदेश देना चाहिए। मौके पर राजद नेता डॉ पुनीत सिंह, युवा राजद अध्यक्ष अशोक सिंह, जितेन्द्र नटराज, पूर्व जिप अध्यक्ष नथुनी पासवान, कुश्ती संध के अध्यक्ष ओमजीत यादव सहित बड़ी संख्या में अन्य लोग मौजूद थे।