
करगहर (रोहतास) करगहर विधानसभा क्षेत्र के विधायक संतोष कुमार मिश्रा प्रखंड के भिन्न-भिन्न पंचायतो में घूमकर जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों से मुलाकात कर रंग अबीर गुलाल लगाते हुए होली की शुभकामनाएं दी उन्होंने यह भी बताया कि आपसी सौहार्द प्रेम भाईचारे के साथ होली एवं शबे बरात पर्व मनाना है अश्लील गीतों के साथ डीजे पर प्रतिबंध रहेगा। खुशी पूर्वक आप सभी होली मनाएंगे फिर वही करगहर पंचायत भवन पर लोगों को रंग अबीर गुलाल लगाते हुए होली की ढेर सारी शुभकामनाएं दी। तत्पश्चात जनप्रतिनिधि ग्रामीण वार्ड सदस्यो के द्वारा पंचायत के आए हुए तमाम अतिथियों को अंग वस्त्र के साथ स्वागत कर गुलाल अबीर लगाते हुए लोगों ने एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी। मौके पर मौजूद संतोष कुमार मिश्रा करगहर विधानसभा क्षेत्र के विधायक जनप्रतिनिधि मीडिया कर्मी ग्रामीण जनता सहित बहुत सारे लोग उपस्थित रहे।