
नासरीगंज (रोहतास) स्थानीय थाना क्षेत्र के नगर के वार्ड 10 में दुर्गा स्थान के निकट राजस्व जेई सह प्रभारी विद्युत जेई विकास कुमार के नेतृत्व में विधुत छापामारी अभियान चलाया गया। जिसमें उक्त वार्ड के एक उक्त उपभोगता के परिसर में मिटर बाई पास कर विधुत चोरी करते रंगे हाथ पकड़ा गया। प्रभारी जेई ने बताया कि उक्त वार्ड निवासी प्रेम कुमार के परिसर में छापामारी क्रम में मीटर बाइपास कर बिजली चोरी करने का दोषी पाया गया। उनके विरुद्ध उंतीस हजार आठ सौ छब्बीस (29826) रुपये का जुर्माना लगाते हुए स्थानीय थाने में प्राथमिकी कराई गई है। विधुत जेई ने बताया कि उक्त अभियान लगातार जारी रहेगा। उक्त अभियान में मौके पर नरेंद्र कुमार, उपेंद्र कुमार, बटेश्वर कुमार,रेयासत हुसैन समेत अन्य विधुत कर्मी उपस्थित थे।