
डेहरी ऑन सोन (रोहतास ) तालाब जल संरक्षण के लिए उपयोगी है। इसकी सुरक्षा जरूरी है। साथ ही स्वच्छता भी रहनी चाहिए ताकि लोग तालाब तक आने के लिए कतराए नहीं बल्कि यहां आकर आनंदित हो। स्थानीय जवाहरलाल नेहरू कालेज के एनसीसी कैडेट्स को पुनीत सागर अभियान के तहत कालेज परिसर स्थित तालाब की सफाई की करते उक्त बातें 13 बिहार बटालियन एनसीसी औरंगाबाद के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल राजकुमार सिंह ने शनिवार को कही । उन्होंने कहा कि जनलक्ष्मी आरक्षण के लिए आम भूमिका निभाने वाले तालाब और पोखर कभी उस इलाके की पहचान और शान होते थे मगर आज भी उपेक्षा के दौर से गुजर रहे हैं इन को संरक्षित रखने के लिए सरकारी पहल हो रही है उन्होंने कहा कि तालाबों की सुरक्षा व सफाई जरूरी है। ताकि लोग तालाबों पर आने के लिए कतराए नहीं बल्कि यहां आकर आनंदित हो।
कैडेट्स ने स्वच्छता अभियान के तहत तालाब की सफाई कर जागरूकता का संदेश दिया। प्राचार्य डॉ जितेंद्र कुमार सिंह आजाद, एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट सच्चिदानंद कुमार, मैनेजमेंट के विभागाध्यक्ष डॉक्टर कन्हैया कुमार ने जल ही जीवन का नारा दिया।साथ ही प्लास्टिक का उपयोग नही करने को भी कही । मौके पर सूबेदार राजेश सिंह, हवलदार मतेश गुरंग,कालेज के शिक्षकेतर कर्मचारी के महासचिव राधारमण सिंह, विकास कुमार ,डॉ कमलनयन सिंह ,संजीव तिवारी, प्रो राजेंद्र राम ,प्रो धर्मेंद्र कुमार ,प्रो तरुण कुमार,जितेन्द्र कुमार सिंह व एनसीसी के सभी कैडेट्स मौजूद थे ।