
सासाराम (रोहतास) रेलवे सुरक्षा बल पूर्व मध्य रेलवे, हाजीपुर के महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त एस सी पाढी द्वारा आरपीएफ पोस्ट सासाराम में बल सदस्यों का सुरक्षा सम्मेलन लिया गया। जिसमें उनके द्वारा सभी बल सदस्यों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। जिसमें सभी बल सदस्यों को अपनी पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ अपने कार्यों को करने, ड्यूटी के दौरान यात्रियों से विनम्र ब्यवहार करने, जरूरत मंद की मदद करने व आरपीएफ के छवि को अच्छा बनाए रखने के लिए कार्य करने बावत निर्देश दिया गया। साथ ही अपने स्वास्थ्य एवं घर परिवार का ध्यान रखने बाबत भी आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। महानिरीक्षक द्वारा सभी स्टाफ को स्वस्थ बने रहने हेतु समय अनुसार प्रतिदिन योग या आवश्यकतानुसार शारीरिक व्यायाम करने हेतु सुझाव दिया गया। बाद सुरक्षा सम्मेलन रेलवे सुरक्षा बल बैरक व कैंपस का विस्तृत निरीक्षण किया गया। साथ ही वे साफ सफाई से काफी संतुष्ट दिखे। साथ ही रेलवे सुरक्षा बल सासाराम के निरीक्षक कार्यालय का भी निरीक्षण किया गया जिसमें रिकॉर्ड व दस्तावेजों की जांच पड़ताल की गई। निरीक्षण के क्रम में रेलवे सुरक्षा बल सासाराम के सीसीटीवी कंट्रोल रूम जो रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो पर अवस्थित है का भी निरीक्षण किया गया। सीसीटीवी कंट्रोल रूम के रिकॉर्ड, रजिस्टर के रखरखाव व साफ सफाई से काफी संतुष्ट दिखे।निरीक्षण के दौरान डीडीयू मंडल के आरपीएफ क सीनियर कमांडेंट जेतीन बी राज, निरीक्षक आरपीएफ सासाराम प्रदीप कुमार रावत, उपनिरीक्षक आर के राय डी एस राणावत, प्रभुनाथ, सहायक उपनिरीक्षक साधु शरण दिनेश्वर राम, प्रधान आरक्षी जीएस तिवारी, जी एन राय, आरक्षी बंशीलाल, सोनू गुप्ता, मनोज सिंह व आर के सुब्रमण्यम आदि उपस्थित रहे।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!