
डेहरी ऑन सोन (रोहतास) टीम डेहरीयंस के द्वारा रविवार को एक विशाल धरना प्रदर्शन का आयोजन डेहरी ऑन सोन स्टेशन पर किया गया। जिसमें डेहरी- बंजारी रेल लाइन का निर्माण जल्द से जल्द हों। डालमियानगर में कपलिंग प्लांट और एक्सेल वैगन मरम्मत कारखाना खुलवाना और डेहरी ऑन सोन स्टेशन पर आरा -राँची एक्सप्रेस, पुणे- 5जसीडीह एक्सप्रेस हावड़ा- गांधीधाम एक्सप्रेस, हावड़ा -बाड़मेर एक्सप्रेस, हावड़ा -गाजीपुर एक्सप्रेस, दुर्गिआना एक्सप्रेस, शालीमार गोरखपुर, आगरा कोलकाता एक्सप्रेस, कोलकाता बीकानेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस का ठहराव नितांत आवश्यक है। गया -डीडीयू के बीच सबसे ज्यादा राजस्व देने वाला स्टेशन डेहरी ऑन सोन की उपेक्षा कबतक? निम्न बिंदुओं पर विचार व कार्यान्वित से केंद्र सरकार को कम से कम 10 करोड़ का अतिरिक्त राजस्व प्राप्त होगा तथा यात्रियों को सुविधा भी मिलेगी।
टीम डेहरीयन्स ने कहा कि केंद्र सरकार संज्ञान मे लेकर हमारी मांगे पूरी करें नहीं तो आंदोलन विशाल रूप लेगा। जिसमे टीम डेहरीयंस के संस्थापक सह अध्यक्ष चन्दन कुमार, आर के सिंह, अमित कुमार, संतोष सिंह, गौतम कुमार कुंडू, विनय कुमार सोनी, सुमित कुमार, ओम प्रकाश यादव, लाल बहादुर सिंह, अनीश कुमार, संजय यादव, कमलेश पासवान, प्रवीण कुमार शर्मा, विनय कुमार गुप्ता, जीतेन्द्र विश्वकर्मा, हरीनाथ तिवारी, विकास कुमार, सोनू कुमार, रंजीत कुमार, सुनील कुमार, अलोक सिंह, ब्रजेश तिवारी, मुरलीधर सिंह, प्रमोद सिंह, रंजीत कुमार पाण्डेय, प्रकाश यादव एवं अन्य सदस्य शामिल हुये। साथ सैकड़ो समर्थक उपस्थित रहे।