
पति-पत्नी मे था विवाद, शनिवार को थाना मे समझौता हुआ था
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!रोहतास यदुनाथपुर् पथ से पुलिस ने शव उठाकर पोस्टमार्टम मे भेजी
नौहट्टा । स्थानीय थाना क्षेत्र के भदारा पंचायत के शेखपुरा गांव निवासी भदारा दारानगर के ग्राम कचहरी के न्याय सचिव प्रीती कुमारी के पति सरोज कुमार (35)का शव रविवार की सुबह उसके घर के सामने सड़क पर पड़ा मिला। शव को देख स्वजन व ग्रामीणों ने पुलिस की सूचना दी। इधर गांव मे सूचना फैलते ही हजारों की संख्या मे ग्रामीण पहुंच सड़क को जाम कर दिए तथा न्याय की मांग करने लगे। पुलिस एसएसबी के साथ घटना स्थल पर पहुंच लोगो को समझाया तथा शव को पोस्टमार्टम मे भेजा। सूत्रों की मानें तो दोनो पति-पत्नी मे कइ दिनों से विवाद चल रहा था। शनिवार को थाना मे दोनो के बीच सुलह समझौता हुआ था। शनिवार की शाम एक व्यक्ति के साथ बांदू के बधार मे जाते हुए ग्रामीणों ने देखा था। रविवार को उसका शव घर के पास पड़ा मिला।कुछ लोगो ने बताया कि बाइक दुर्घटना हुआ है। हत्या की आशंका को लेकर ग्रामीणों मे आक्रोश है। थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। परिजनों ने एफआईआर दर्ज कराई है। शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया.