
संवाददाता, सासाराम। सासाराम के सदर अस्पताल परिसर में निशुल्क मोतियाबिंद कैंप का आयोजन होने जा रहा है। गुजरात के राजकोट की संस्थान रणछोड़दास जी बापू चेरीटेबल ट्रस्ट संस्थान के माध्यम से यह पूरा कार्य होगा। आयोजकों के अनुसार, 20 मार्च से 20 मई तक इसका आयोजन होने जा रहा है। यह कैंप पूरी तरह निशुल्क है। इस दौरान अत्याधुनिक फेको मशीन का इस्तेमाल होगा। इस संबंध में आयोजकों ने एक प्रेस वार्ता की। जिसमें इसकी जानकारी दी गई। मौके पर जिले के सिविल सर्जन केएन तिवारी के अलावा अन्य लोग मौजूद थे।