
प्रीतम कुमार, सासाराम। सासाराम के कुशवाहा सभा भवन मे होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान मौजूद लोगों ने सभी को रंग गुलाल लगाए। मौके पर मौजूद वक्ताओं ने कहा कि होली समरसता का संदेश देने वाला त्योहार है। सभी लोग को शांति के साथ इस त्योहार को मनाना चाहिए। मौके पर मौजूद उप मेयर सत्यवती देवी ने कहा कि होली का त्योहार रंग में डूबने के साथ ही आपसी वैमनस्व को खत्म करने का संदेश देता है। इस मौके पर समाजसेवी चंद्रशेखर सिंह सहित बड़ी संख्या में शहरवासी मौजूद थे।
वहीं, सासाराम के नगर निगम में मेयर काजल कुमारी, उप मेयर सत्यवती देवी और अन्य वार्ड सदस्यों ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी.