
प्रीतम कुमार, सासाराम। सासाराम के सिविल कोर्ट में न्यायिक पदाधिकारियों एवं अधिवक्ताओं ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया। इस दौरान सभी ने मिलकर होली का गीत गाया। परंपरागत वाद्य यंत्रों के साथ न्यायिक पदाधिकारियों और अधिवक्ताओं ने फगुआ के गीत गाकर रंग अबीर गुलाल उड़ाए। इस दौरान जिला जज अरुण कुमार श्रीवास्तव के अलावे कई पदाधिकारी मौजूद रहे। रोहतास जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह के अलावे अन्य अधिवक्ताओं ने एक दूसरे को गुलाल लगाया। वही फगुआ के गीत गाए गए। होली के गीत में सभी मगन दिखे। सभी ने कहा कि होली को लेकर उन लोगों ने काफी उमंग है और तमाम न्यायिक पदाधिकारी और अधिवक्ता मिलकर इस तरह का आयोजन किए।