
नौहट्टा। रोहतास जिला बीजेपी का अध्यक्ष सुशील कुमार को दोबारा नियुक्त करने पर नौहट्टा प्रखंड के कार्यकर्ताों ने बधाई दी है। मंडल अध्यक्ष श्रीराम सिंह ने कहा कि सुशील कुमार अच्छे संगठनकर्ता हैं। संगठन को विकसित कराया। कोरोना काल में पार्टी को मजबूत करने में मदद की। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को मजबूत करने का काम सुशील कुमार करते हैं। पार्टी नेतृत्वकर्ता ने जिले में मजबूती के लिए दोबारा जिम्मेदारी सौंपी है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजेश्वर प्रसाद, बीजेपी किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष अरुण चौबे, सांसद प्रतिनिधि प्रणव पांडेय, कृष्णा मेहता, बेला मिश्रा, लालबंदे तिवारी, गुडु दुबे, बबलू पाठक, विजय सिंह, महेंद्र पासवान, हरिशंकर मिश्रा, कुलदीप चौधरी, बिनय पासवान, बीरू उरांव, अमित मिश्रा, मन्नू पासवान, दीपक गुप्ता, मिथलेश लाल, पुरूषोत्तम गुप्ता, दिलीप चंद्रवंशी, नागेंद्र कुशवाहा, संजय गुप्ता रोबिन सिंह आदि लोगो ने मनोनयन पर बधाई दिया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!