
सासाराम (रोहतास) नए वस्त्र और मिठाई के बिना होली, होली नहीं लगता। इस होली के त्योहार में रंग लाने का छोटा सा प्रयास किया रुद्र फाउंडेशन ऑफ इंडिया के टीम ने होली के दिन, फ़टे – पुराने वस्त्र पहने बच्चों को होली में नए वस्त्र कुर्ता पायजामा, धोती- कुर्ता पहनाया गया। अबीर-गुलाल एवं होली वाली टोपी पहनाया गया और मिठाईयां बांटी गयी। उन बच्चो की चेहरे की मुस्कान देख कर सबका हृदय गदगद हो गया। इस मौके पर “रुद्र फाउंडेशन ऑफ इंडिया” के संस्थापक राधेश्याम पाण्डेय को वहाँ कुछ स्थानीय लोगो ने बताया कि ये हर साल, हर पर्व में कुछ न कुछ वितरण करते है और कई लोगो के मुस्कान का वजह बनते है और इनलोगों के संस्था हरदम और हरपल सेवा प्रदान करता रहता है। इस अवसर पर टीम के प्रज्जवल, आदर्श, गुंजन, शम्भू , चितरंजन, राजा शर्मा, भूलन, विकास इत्यादि लोग मौजूद रहे।