
डेहरी ऑन सोन (रोहतास)। जिले के दरिहट थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम को हुए नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म के मामला में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पीड़िता की माता ने इस मामले में अपना बयान दर्ज कराया है। कहा है कि आरोपी विवेक कुमार सिंह ने शौच के क्रम में वापस लौट रही नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म की इस घटना को अंजाम दिया।बयान लेने के बाद मेडिकल जांच किया जा रहा है। एसपी विनीत कुमार के अनुसार, नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना की जानकारी के बाद स्थानीय पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी की। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना में पुलिस स्पीडी ट्रायल चलाकर आरोपी को सजा दिलाएगी। बता दें कि आरोपी पर पहले से ही आपराधिक मामले दर्ज है। पुलिस पर हमला करने के अलावा आरोपी अवैध बालू खनन में संलिप्त रहा है। घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए एसपी ने जांच का जिम्मा महिला थाने की पुलिस अधिकारी को सौंपा है।