
दिनारा (रोहतास) प्रखंड क्षेत्र के जमोढ़ी गांव में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट को लेकर नटवार थाने में कुल 37 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई। थानाध्यक्ष बिपिन बिहारी ने बताया कि मारपीट के मामले को लेकर जमोढ़ी गांव निवासी फुलेन्द्र राम की पत्नी सुहागो देवी द्वारा जातिसूचक (अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति) शब्दों द्वारा अपमानित करने का आरोप लगाते हुए कुल 26 लोगों पर लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। वहीं दूसरी तरफ से उसी गांव के बिकास सिंह की पत्नी झुनी देवी द्वारा मारपीट करने का आरोप लगाते हुए कुल 11 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस मामले की अनुसंधान कर रही है।