
औरंगाबाद : इन्दिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी के दिल्ली शाखा ने शहर के सच्चिदानन्द सिन्हा महाविद्यालय को अपने विश्वविद्यालय में अध्यनरत विद्यार्थियों के परीक्षाएं आयोजित हेतु स्वीकृति प्रदान किया। गौरतलब है कि एस सिन्हा महाविद्यालय स्थित इग्नू अध्ययन केंद्र में विभिन्न वर्गो में हजारों छात्र नामांकित है। जिनके परीक्षा के लिए इग्नू ने अपना परीक्षा केंद्र इस महाविद्यालय में स्थापित किया है। केन्द्र संयोजक प्रो अरुण त्रिपाठी ने बताया कि अब इग्नू के तहत अध्ययन कर रहे विद्यार्थी जून 2023 परीक्षा के लिए कोड 05200 के साथ आवेदन कर सकते हैं। साथ ही आने वाले समय में और कई पाठयक्रम संचालित करने के लिए पटना सहित उच्च शिक्षा अधिकारियों से लगातार संपर्क एवं अनुरोध किया गया है। जिस बाबत रीजनल निर्देशक सहित अन्य लोगों ने अपनी सहमति जताई है। इसके लिए केन्द्र कोऑर्डिनेटर प्रो अरुण त्रिपाठी ने पूर्व प्राचार्य एवं मगध विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ वेद प्रकाश चतुर्वेदी, वर्तमान प्राचार्य डॉ अरविंद कुमार और रीजनल डायरेक्टर डॉ अभिलाष नायक का आभार प्रकट किया, जिनके प्रयास से अब इस जिले के बच्चे अपने ही जिले में इग्नू का एग्जाम दे पायेंगे। इग्नू का परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 5 अप्रैल 2023 तक निर्धारित की गई है। कुलसचिव प्रो (डॉ) वेद प्रकाश चतुर्वेदी ने भी प्रो त्रिपाठी को बधाई देते हुए कहा कि यह औरंगाबाद जिले के लिए गर्व की बात है।