
* अपराधियों ने शव फेंका अमवलिया के बधार में
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!करगहर (रोहतास) प्रखंड क्षेत्र के सासाराम चौसा पथ से अज्ञात युवक का गला काट कर अपराधियों ने अमवलिया ब्रह्म बाबा बस स्टैंड के समीप सड़क से पश्चिम तरफ बधार में फेक दी। सूचना मिलते ही करगहर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस पहुंच कर मामले को गंभीरता पूर्वक जांच की गई। खबर आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई। आसपास के ग्रामीणों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई थी। करगहर पुलिस ग्रामीणों से पूछताछ की। यही नहीं हर दृष्टिकोण से पुलिस छानबीन की लेकिन किसी तरह का कोई सुराग नहीं मिला है। युवक उजले रंग का शर्ट पैंट पहन रखा था। उसके पैंट और शर्ट पर किसी दर्जी टेलर का स्टीकर भी नहीं है जिससे उसकी पहचान पुलिस द्वारा आसानी से की जा सके। उसके गर्दन में एक गमछा भी पड़ा हुआ था। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि संभवत उसकी हत्या कहीं और की गई है। लेकिन सच्चाई को छिपाने के लिए अपराधियों ने अमवलिया के बधार में शव को फेंक दिया। हत्या कब और कहां हुई इसकी जानकारी पुलिस को नहीं मिल पाई। लेकिन शव के आसपास खून की कुछ धब्बे छिटें दिखाई दे रहे हैं। युवक की पहचान खबर लिख़ने तक नहीं हो पाई है। वहीं मौके पर पहुंची करगहर पुलिस मामले को गंभीरता पूर्वक संज्ञान में लेकर बारीकियों से जांच कर रही है। अभियुक्त एवं युवक के शव की पहचान हेतु तलाशी अभियान तेज कर अग्रिम करवाई में लग गई है। मामले की जानकारी करगहर थाना अध्यक्ष रामविलास प्रसाद ने दी।