
दिनारा (रोहतास) एसडीपीओ बिक्रमगंज शशिभूषण सिंह ने रविवार को दिनारा व नटवार थाना परिसर मे चौकीदारी परेड ली। उन्होंने उपस्थित चौकीदारों सख्त दिशा निर्देश दिए।
इस दौरान उन्होंने चौकीदारी की पाठ पढ़ाते हुए स्पष्ट किया कि सभी के क्षेत्र में चल रही आपराधिक गतिविधियों के साथ ही शराब की तस्करी करने वालों और शराब बेचने वालों के बारे में सही और सटीक जानकारी उन्हें मिलनी चाहिए। सभी चौकीदारों को अपने-अपने इलाके में विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया। साथ ही थाना क्षेत्र के फरार चल रहे आरोपी, वारंटियों एवं गुंडा पंजी में नामित अभियुक्तों के क्रिया प्रणाली पर नजर रखते हुए लंबित वारंट का तेजी से निष्पादन करने का निर्देश दिया। इस मौके पर दिनारा थानाध्यक्ष रौशन कुमार सिंह, नटवार थानाध्यक्ष बिपिन बिहारी सहित अन्य मौजूद थे।