
* पुलिस जाँच में जुटी
शिवसागर (रोहतास) स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनहर पंचायत के मौनी गाँव के सिवानो में एक सदिंग्ध अवस्था में एक व्यक्ति का शव मिला है। वही मौनी गाँव सिवानो मे सदिंग्ध अवस्था मे शव मिलने से आस-पास के क्षेत्रों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। वही घटनास्थल पर जुटे स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल शिवसागर पुलिस को दी।जहाँ घटना की जानकारी पाते ही शिवसागर थाने की पुलिस मौके पर पहुच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल (सासाराम) भेज दिया। वही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद शिवसागर पुलिस खोजबीन और जांच में जुट गई।साथ ही देर तक चले खोजबीन और जाँच के बाद शव की पहचान मौनी गांव के ही बेचू मुसहर के रूप में किया गया और शव की पहचान होने के बाद इसकी सूचना उनके परिजन को दिया गया।
बेचू मुसहर के मृत्यु के सूचना पाते ही परिवार में कोहराम मच गया और आनन-फानन में परिजन घटनास्थल पर पहुँचे। घटनास्थल पर पहुचे मृतक बेचू मुसहर के परिजनों ने कहा कि वह शुक्रवार शाम को एक निजी कार्य को लेकर घर से निकले थे। वही उन्होंने कहा था कि मैं जल्द अपने कार्य को खत्म कर देर शाम तक घर वापस आ जाऊंगा। इन सभी बातों के साथ परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं। वहीं मौके पर पहुंचे घटनास्थल ए एस आई देवी कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिवार को सौंप दिए और उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम के रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के कारणों का पता लगाया जा सकता है। फिलहाल अभी हमलोगों के द्वारा जांच किया जा रहा है।