डेहरी ऑन सोन (रोहतास) जनवादी ऑटो चालक संघ के बैनर तले ऑटो चालकों की एक बैठक की गई। जिसमें कहा गया कि सरकार के परिवहन नीति मोटर व्हीकल क्षेत्र के खासकर ऑटो चालकों के सामने काफी मुश्किलें पैदा कर रही है।फिटनेस एवं प्रदूषण के बहाने सरकार ऑटो चालकों की रोजी-रोटी छीन रही है। डीजल एवं सी०एन०जी गैस की बढ़ते कीमतों ने ऑटो चालकों की आमदनी को आधी कर दिया है। इस प्रकार यह सरकार की परिवहन नीति स्वरोजगार में लगे ऑटो–टोटो चालकों के जीविकोपार्जन के भी खिलाफ है। इस सम्मेलन के माध्यम से इंडियन फेडरेशन ऑफ ट्रेड यूनियन्स सरकार की परिवहन नीति की निंदा करते हुए ऑटो चालकों को डीजल एवं सी०एन०जी के दाम घटाने एवं सी०एन०जी मैं छूट देने की माॅंग करती है। उपरोक्त बातें रविवार को को जनवादी ऑटो चालक मजदूर संघ के डिहरी नगर अंतर्गत अब्दुल कईम अंसारी हॉल में आयोजित जिला सम्मेलन को संबोधित करते हुए इंडियन फेडरेशन ऑफ ट्रेड यूनियन्स के प्रांन्तिय अध्यक्ष सुरेश दास कनौजिया ने कहा। संघ के जिला सम्मेलन में संघ के वर्तमान महासचिव दिनेश कुमार सिंह ने संघ की ओर से संगठनात्मक एवं आंदोलनात्मक रिपोर्ट पेश किया। जिस पर सम्मेलन में काफी चर्चा हुई। इस मौके पर बिरादराना संगठन अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा के जिला सचिव का० अयोध्या राम तथा संघ के विभिन्न स्थानों से आए प्रतिनिधियों ने सम्मेलन को संबोधित किया। डिहरी नगर कमिटी के संघ अध्यक्ष मकसूद खान, सचिव हिरन यादव, दिनेश कुमार चौधरी, वृज पाण्डेय, लालबाबू राम, अजय यादव, सासाराम नगर कमिटी के अध्यक्ष दिलशेर बेग, सचिव संजय शर्मा, श्रीभगवान सिंह, सुमन पंडित, उपेंद्र शर्मा, दिलीप गुप्ता, संतोष चौबे, राजेंद्र सिंह यादव, महेंद्र सिंह यादव, बिक्रमगंज से फिरोज खान, मोहम्मद अलाऊ आदि मुख्य थे। इस मौके पर सम्मेलन में यूनियन का नाम परिवर्तन करते हुए जनवादी ऑटो–टोटो चालक मजदूर संघ रखने सहित कुल 8 प्रस्ताव सर्व सम्मति से पारित किया गया। सम्मेलन में रोहतास जिला के विभिन्न नगर परिषदों, नगर पंचायतों समेत ग्रामीण क्षेत्र से चलने वाले ऑटो–टोटो चालक शामिल हुए।