
डेहरी ओन सोन रोहतास
स्थानीय सहज योग सेन्टर शिवगंज कुटिया मंदिर में परम पूज्य श्री माता निर्मला देवी का चैतन्य रथ का स्वागत डेहरी सेंटर कोऑर्डिनेटर सुधा गुप्ता के नेतृत्व में सैकड़ों महिलाओं किया। कोडिनेटर सुधा गुप्ता ने बताया कि परम पूज्य श्री माताजी निर्मला देवी जी का जन्म 21 मार्च 1923 में छिंदवाड़ा में हुआ और 5 मई 1970 में श्री माताजी ने नरगोल में विश्व का सहस्त्रार खोला श्री माताजी ने पूरे विश्व में अंदर फिल्म 180 देशों में सहज योग का कार्यक्रम किया । जिसे आज विश्व के काफी लोगों ने सहयोग को प्राप्त कर के अपने जीवन को सफल बनाया है । डेहरी सेंटर की कोऑर्डिनेटर सुधा गुप्ता ने पूरे विस्तार से श्री माता जी के जीवनी के बारे में बताया उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति सहज योग को अपनाते हैं उनके जीवन के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं, मानसिक शारीरिक और आर्थिक रूप से वह काफी विकास करते हैं और उन्हें सहज योग अपनाकर ध्यान करके उनकी मन को शांति मिलती है । सहज योग से शारीरिक मानसिक भौतिक लाभ होते हैं। आज के कार्यक्रम में शारदा मारोदिया ने भी श्री माता जी के जीवनी के बारे में काफी विस्तार से उनके जीवनी पर प्रकाश डाला इस कार्यक्रम में पूनम सिंह पुष्पा शर्मा रुक्मिणी शर्मा सेल मौर्य बबीता मोरया किरण मौर्य सुमन शर्मा नरेन्द्र पाण्डेय, सतेन्द्र गुप्ता एवं सभी सहयोगि शामिल थे ।