
डि़जिटल टीम, डेहरी. आर एस के पब्लिक स्कूल बस्तीपुर में सोमवार को सीबीएसई इन हाउस ट्रेनिंग के कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की गई. उद्घाटन रामजग सिंह मेमोरियल ट्रस्ट के चेयरमैन श्री जितेन्द्र सिंह ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत स्कूली छात्राओं के स्वागत गान से हुई. जिसके बाद औपचारिक रूप से कार्यशाला प्रारम्भ हुई। कार्यशाला के विषय A Happy Teacher creates Happy Classroom… को शिक्षक रवि श्रीवास्तव ने म़ॉडरेट किया. इस दौरान मौजूद सभी शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं ने इस तरह के कार्यशाला के महत्व को रेखांकित किया और इससे होने वाले लाभ को महत्वपूर्ण बताया। इसे अगली कक्षाओं में दैनिक रूटीन के दौरान पूरा किया जाएगा. इस दौरान प्रधानाचार्या प्रेमलता शर्मा, रिसोर्स पर्सन आर एन सिंह के अलावा अन्य शिक्षकों और शिक्षिकाएं मौजूद थे.