
संवाददाता, रोहतास. रोहतास नगर पंचायत में जीविका दीदी द्वारा संचालित सामुदायिक पुस्तकालय सह मार्गदर्शन केंद्र का प्रारंभ किया गया।कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य पार्षद प्रतिनिधि तोराब नियाज़ी द्वारा किया गया। मौजूद लोगो ने कहा कि पुस्तकालय शिक्षा जगत में महिलाओं के पिछड़ेपन को दूर करने में एक बड़ा योगदान साबित होगा, दीदीओं द्वारा चलने वाली यह जीविका संस्था समाज की पिछड़ी महिलाओं को सशक्त बनाने में काफी सहयोग करती है हम सभी लोगों को चाहिए कि समय-समय पर इनकी हर संभव मदद के लिए तत्पर रहें। तोराब नियाज़ी ने कहा है कि मुख्य पार्षद प्रतिनिधि होने के नाते हमारा सदैव प्रयास यही रहेगा कि सरकारी एवं गैर सरकारी हमारी मदद सीधे तौर से इन दीदियों को पहुंचती रहे। मौके पर रितेश कुमार बबीता देवी, अरशद खान, नाजिश खान,आशा देवी, दुर्गा देवी, सगले जहां, दुर्गावती देवी एवं रोहतास प्रखंड क्षेत्र के जीविका में कार्यरत सभी दीदियां मौजूद थी।