
डिजिटल टीम, डेहरी। जिले के डेहरी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एनएच-2 पर बाइक सवार अपराधियों ने लूट की घटना को रविवार देर रात अंजाम दिया। बगीचा रेस्टोरेंट के पास यह घटना हुई। चार हजार रुपये लूट कर अपराधी फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने एक्शन लिया। एक अपराधी को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली। पुलिस अन्य दो आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, अकोढ़ी गोला के रहने वाले नागेंद्र सिंह अपने बाइक से सासाराम जा रहे थे। इसी क्रम में बाइक सवार अपराधियो ने ओवरटेक कर घटना को अंजाम दिया। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने तत्काल खोजबीन शुरू की। एक अपराधी को शिवसागर थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, घटना में संलिप्त अपराधी रोहित कुमार संझौली थाना क्षेत्र के समहुता गांव का रहने वाला है। जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है। अन्य दो की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!