
दिनारा (रोहतास) प्रखंड क्षेत्र के अकोड़ा गांव में मंगलवार को सुबह परीक्षा देने जा रही एक महिला की सड़क दुर्घटना में मौत की खबर सुनकर घर परिवार में मातम छा गया।घटना के सम्बंध में परिजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अकोड़ा गांव निवासी शशि भूषण सिंह की पत्नी अनुराधा देवी जो अपने देवर रवि रंजन सिंह के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने घर से एन एच 30 के रास्ते स्नातक पार्ट वन की परीक्षा देने हेतु गिरीश नारायण मिश्र महाविद्यालय परसथुआँ जा रही थी।रास्ते में लहेरी के समक्ष विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक की गति से प्रभावित होकर चालक मृतिका का देवर अनियंत्रित होकर मोटरसाइकिल लेकर गिर पड़ा। जिससे सवार उक्त महिला भी गिर पड़ी एवं विपरीत दिशा से आ रहे अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। मृतका की 15 माह की बच्ची बताई जा रही है जो घर पर थी।घटना की खबर से घर में कोहराम मच गया।परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।