
सासाराम (रोहतास) जिला पदाधिकारी रोहतास धर्मेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में खसरा – रबैला एलिमिनेशन हेतु डिस्ट्रिक्ट टास्क फोर्स की बैठक आयोजित कर प्रगति की समीक्षा की गई तथा लक्ष्य की प्राप्ति के लिए रणनीतिक संचार योजना (कम्युनिकेशन प्लान) के माध्यम से समुदाय को जागरूक करने की रूप रेखा, टीकाकरण कवरेज एवं बुखार के साथ शरीर में दाना की रिपोर्टिंग का विश्लेषण तथा समीक्षा की गई। जिला पदाधिकारी ने समाज के सम्मानित नागरिकों से अपील किए की बुखार के साथ शरीर में दाना यदि हो अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र तथा आशा, आंगनवाड़ी सेविका अवश्य सूचित करे ताकि पूर्ण स्वास्थ्य सेवा नागरिकों को उपलब्ध कराया जाय। वैसे परिवार जिनके बच्चे 5 वर्ष या उससे छोटे हो वो बच्चों का नियमित टीकाकरण अवश्य कराए। ज़िला पदाधिकारी ने निर्देशित किया कि आंगनवाड़ी सेविकाओं तथा जीविका के समूह का प्रबोधन इस विषय पर किया जाए जिससे कि वो लोग समुदाय को जागरूक कर सके। डिस्ट्रिक्ट टास्क फोर्स की बैठक में सिविल सर्जन डॉ के एन तिवारी, ए सी को एम ओ डॉ अशोक कुमार, ज़िला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ आर के पी साहू, ज़िला कार्यक्रम प्रबंधक अजय कुमार, डब्लयू एक ओ के डॉ अफाक़ अहमद, यूनिसेफ के एस एम सी असजद एकबाल सागर, ज़िला योजना समन्वयक संजीव मधुकर सहित सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, स्वास्थ्य प्रबंधक, सामुदायिक उत्प्रेरक, सी डी पी ओ, शिक्षा विभाग तथा केयर और जीविका के प्रतिनिधि उपलब्ध थे।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!