
सासाराम (रोहतास) जनता दल (यूनाईटेड) रोहतास का प्रतिनिधि मंडल ने जिला अध्यक्ष अजय सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में कादीपुर अखंडनगर क्षेत्र स्थित पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर रविवार को दुर्घटना में सासाराम के एक ही परिवार के 5 लोग एवं एक ड्राइवर की मौत हो जाने पर उनके परिवार के सदस्य मोहम्मद सलीम उर्फ बब्लू से मिलकर इस दुख की घड़ी में सांत्वना दी गई। जिसके तहत अजय सिंह कुशवाहा ने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर रोहतास जिला की दूसरी सबसे बड़ी घटना है। इसके पहले हमारे ही परिवार के 4 लोगों की दुर्घटना में मौत हो गई। और इस रविवार को 6 लोगों की मौत हो गई। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के लापरवाह अधिकारियों को सजा दिलाने के लिए लोकसभा में जनता दल (यूनाइटेड) आवाज उठाकर लापरवाह अधिकारियों को सजा दिलाएगी। प्रतिनिधिमंडल में शामिल मुख्य प्रवक्ता रिंकू सिंह ने कहा कि हम लोगों के सर्वमान्य नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संज्ञान में यह हादसा आ गया है। इस पर उन्होंने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। रिंकू सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार बिहार में दुर्घटना में मौत हो जाने पर पर व्यक्ति चार लाख देती है लेकिन यह मामला अन्य राज्य का है इसलिए यह प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर विस्तार पूर्वक घटना की जानकारी देते हुए उचित मुआवजा देने की मांग कर पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद करेगी। इस प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से जद (यू) नेता बद्री भगत, असलम अंसारी, बनारसी सिंह, विनोद कुशवाहा, मूर्तबा गुड्डू, राजेश सोनकर, सरदार परमजीत सिंह, जावेद अख्तर, मो सज्जाद अली, डॉ प्रमोद महतो, बबलू महतो इत्यादि कार्यकर्ता मौजूद थे।