
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास). जिला प्रशासन ने लू से होने वाले परेशानियों से निपटने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। इस संबंध में बुधवार को डीएम की अध्यक्षता में एक बैठक की है। डीएम ने पहाड़ी और मैदानी इलाके में मौजूद खराब चापाकल को ठीक करने के लिए संबंधित विभाग को निर्देशित किया है। टैंकर के माध्यम से पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा गया है. डीएम की मौजूदगी में चलंत चापाकल मरम्मति गाड़ी को हरी झंडी दिखाई गई. बैठक के दौरान विषम परिस्थिति में स्कूलों का संचालन का समय बदलने और गर्म हवा और लू से बचाव के लिए आम लोगों को जागरूक करने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा सिविल सर्जन को सभी पीएचसी, रेफरल अस्पताल और अन्य केंद्रों पर इलाज की विशेष व्यवस्था सुनिश्चित करने को निर्देशित किया गया है। शहरी क्षेत्रों में खराब चापाकलों की मरम्मति और प्याऊ की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है। आंगनबाड़ी केंद्र, अग्मिशमन और पशुपालन अधिकारियों को भी इससे निपटने के लिए जरूरी तैयारी करने के लिए निर्देशित किया गया है। बैठक में डीएफओ मनीष कुमार वर्मा के अलावा वरीय प्रशासनिक और अन्य विभागीय अधिकारियों ने भाग लिया.