
नौहट्टा (रोहतास) प्रखंड क्षेत्र के दारानगर व नौहट्टा महाबीर मंदिर के प्रांगण में बुधवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण को लेकर शक्तिकेन्द्र पर संगोष्ठी बैठक हुआ। भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष श्रीराम सिंह के अध्यक्षता में यह बैठक किया गया। जिसका संचालन भाजपा के बरिष्ठ नेता कृष्णा मेहता व लालबन्दे तिवारी ने किया। बैठक में बूथ सशक्तिकरण करण शक्तिकेन्द्र को मजबूत कर बूथ पालक बनाया गया। श्री सिंह ने बताया कि सभी जाति वर्गों को जोड़कर साठ सदस्य बनाना है जो कि मेरा बूथ सबसे मजबूत रहे पार्टी के निर्देशानुसार समय अवधि तक सभी बूथों को कम्प्लीट करना है। भाजपा सबका साथ सबका विकास के तर्ज पर काम कर रही है। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी वर्गों का ख्याल रखा है। केंद्र द्वारा चलाई गई योजनाओं का लाभ जनजन तक पहुँच रहा है। पुनः सभी बूथों को मजबूत कर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का काम करेंगे। नौहट्टा के प्रभारी पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद व रामनाथ सिंह ने कहा कि बड़ा गर्व की बात है कि आगामी दो अप्रैल को देश के गृहमंत्री अमित शाह सासाराम आ रहे है। नौहट्टा, रोहतास से भारी संख्या भाजपा के कार्यकर्ता पहुँच कर कार्यक्रम को सफल बनाएंगे। मौके पर भाजपा कार्यसमिति के विजय प्रताप सिंह, राजेश्वर प्रसाद, जय गोविंद प्रसाद, अजय पासवान, अमित कुमार पांडेय, संजय गुप्ता, मिथलेश लाल आदि थे।