
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास). रोहतास जिले के डीएम धर्मेंद्र कुमार और एसपी विनीत कुमार ने बुधवार को ईवीएम और वीवीपैट वेयरहाउस का मासिक निरीक्षण किया. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली. मौके पर मौजूद उप निर्वाचन अधिकारी पुष्कर कुमार को आवश्यक निर्देश दिया. मशीनों का अधिकारियों ने भौतिक निरीक्षण किया. इस दौरान राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी मौजूद थे.