
करगहर (रोहतास) बिहार में शराबबंदी का दौर जोर शोर से चल रहा है तत्पश्चात बिहार के प्रत्येक नागरिकों को एक अच्छे समाज का निर्माण एवं पुलिस प्रशासन को सहयोग करना परम कर्तव्य बनता है। सरकार कि पाबंदी लगाने के बावजूद भी लोग पीने और बेचने से बाज नहीं आ रहे है। बडहरी पुलिस ने बुधवार तीन पियक्कड़ो को पकड़ कर जेल भेज दी। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम इबरार अंसारी उम्र 28 वर्ष पिता अयूब अंसारी वही दूसरा गौरी पासवान उम्र 40 वर्ष पीता किशुन पासवान तथा तिसरा सत्येंद्र शाह उम्र 26 वर्ष पिता अकलू शाह सभी ग्राम पुसौली थाना मोहनिया जिला कैमूर भभुआ के निवासी बताए जा रहे हैं। फिर वही पूर्व से फरार चले आ रहे कांड में सम्मिलित अजय राय पिता राम केश्वर राय ग्राम बड़की अकोढी पुलिस थाना बड़हरी जिला रोहतास को भी गिरफ्तार कर ली। मामले की जानकारी बडहरी थानाध्यक्ष जितेंद्र पांडे ने दी उन्होंने यह भी बताया कि गिरफ्तार व्यक्तियों पर मध निषेध अधिनियम के तहत मुकदमा कर तथा पहले से कांड में सम्मिलित अभियुक्त को उचित अग्रिम कार्रवाई हेतु न्यायालय भेजा गया।