
बदलेगी अब रोहतास की तस्वीर,
23 करोड़ 40 लाख़ से होगा छेत्र का विकास,
संवाददाता, रोहतास. नगर पंचायत रोहतास में बोर्ड की बैठक में आय-व्यय का बजट पास कर लिया गया है, मुख्य पार्षद श्रीमती सुम्बुल आरा की अध्यक्षता में बुधवार को नगर पंचायत कार्यालय रोहतास में बैठक संपन्न हुई, शहरी क्षेत्र के विकास संबंधित बजट को सहमति दी गई, श्रीमती आरा ने बताया है कि नवनिर्वाचित नगर पंचायत रोहतास में समस्याओं का अंबार है एवं क्षेत्र में विकास की शीघ्र आवश्यकता है, क्योंकि पिछले 4 साल से क्षेत्र में कोई काम नहीं हुआ है इसलिए सभी क्षेत्र के काम कहीं ना कहीं अधूरे और अति आवश्यक भी हैं, शहर के पश्चिमी क्षेत्र में पीने के पानी की घोर समस्या है वहीं पूर्वी क्षेत्र में जलजमाव की, पिछले कई सालों से सफाई छोड़ अभी तक कोई विकास कार्य नहीं हुआ है, अब इस बजट के सहारे हम लोग जल्द शहर के विकास में एक अच्छा योगदान देंगे वंही शहर के चौक चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा और स्ट्रीट लाइट कि व्यवस्था का भी इस बजट मे प्रवधान दीया गया है, बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी डॉक्टर रमन कुमार, अशोक कुमार, अयोध्या कुमार, अनुभव कुमार समेत सभी वार्ड पार्षद मौजूद रहे।