
एक परिवार के दो भाइयों को बीपीएससी की परीक्षा में मिली सफलता
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास). बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित असिस्टेंट प्रोफेसर की परीक्षा में डेहरी ऑन सोन के मकराईन के रहने वाले संतोष कुमार सफलता मिली है। इसकी जानकारी मिलने के बाद राजेन्द्र राम और माता गृहिणी शकुंतला देवी के चेहरे पर हर्ष व्याप्त है। विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग में इनका चयन हुआ है। सिविल इंजीनियरिंग से ग्रेजुएट संतोष के भाई शशि कुमार का भी चयन असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर एक वर्ष पूर्व हुआ है। परिजनों ने बताया कि दोनों भाइयों की प्रारंभिक शिक्षा डेहरी ऑन सोन के मकराईन गांव से ही हुई थी। जिसके बाद दोनों ने आगे की पढ़ाई बंगाल से हुई। समाजसेवियों ने इस पर परिवार के लोगों को बधाई दी है। जन अधिकार पार्टी के जिला अध्यक्ष ई विशाल कुशवाहा,जिला प्रधान महासचिव विनोद सिंह यादव,जाप शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष राम उदित सिंह,पप्पू,असगर आदि लोगो ने माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर बधाई दिया।