
डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास). डेहरी अनुमंडल के अधिवक्ता प्रवीण दूबे की पिता प्रमोद दूबे का लंबी बीमारी के कारण गुरुवार को निधन हो गया। परिजनों की मौजूदगी में वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर दाह संस्कार किया गया। विधिक संघ के अध्यक्ष उमाशंकर पाण्डेय उर्फ मुटुर पाण्डेय, कमल सिन्हा, मुन्ना दूबे, बैऱिष्टर सिंह, पत्रकार जगनारायण पाण्डेय, बीजेपी नेता अमित कुमार तिवारी, चंदन चौबे ने शोक संवेदना प्रकट की है।