
डेहरी। आरपीएफ एवं जीआरपी पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर अंतरराज्यीय गिरोह के तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। आरपीएफ इंस्पेक्टर रामविलास राम एवं जीआरपी प्रभारी गोपाल कुमार सिंह ने बताया कि आरपीएफ एवं जीआरपी पुलिस के द्वारा गुरुवार को संयुक्त रूप से रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर गश्ती के दौरान प्लेटफार्म संख्या 4 , गाड़ी संख्या- 12802 डाउन पुरुषोत्तम एक्सप्रेस ट्रेन के आने के बाद निगरानी के दौरान पूर्वी यात्री शेड के पास तीन संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगे जिसे रेलवे पुलिस के द्वारा पकड़ा गया।
पूछताछ करने के बाद तीनों अपराधी इसका नाम इस्माइल मंडल उम्र 32 वर्ष, रिजाउल सरदार उम्र 44 वर्ष एवं राजेश लसकर उम्र 24 वर्ष सभी ग्राम -बयारसिग तालडीह ,थाना -कैनी ,जिला -परगना (पश्चिम बंगाल) के रहने वाले हैं को चंदेल की स्थिति में गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के क्रम में टूटी फूटी हिंदी के अलावे बंगला भाषा में बातें कर रहे थे, और संतोषजनक जवाब नहीं देने के बाद संदेह होने पर गस्ती पार्टी के द्वारा आरपीएफ पोस्ट में लाया गया तथा तलाशी लिया गया तो इनके पास से 1540 रुपया नगद तीन सोने की चैन जिसकी अनुमानित कीमत ₹90 हजार है, के अलावे एक सोना कंपनी के घड़ी सहित अन्य सामान बरामद किए गए हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ के क्रम में इन्होंने विभिन्न राज्यों में पॉकेट मारी ,चैन स्कैनिंग के अलावा अन्य अपराध में सम्मिलित रहे हैं , यह लोग यात्री ट्रेन में यात्रियों के पॉकेट मारी के अलावे सोने का चेन सहित अन्य सामान छीन कर फरार हो जाते हैं. तथा उन्होंने बताया कि तीनों अपराधी अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्य रहे हैं। इनके अन्य सदस्य भी इस कार्य में सम्मिलित हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है । इनके बताए अनुसार स्टेशन के बाहर स्थित होटलों में भी छापेमारी की गई है ।यह लोग आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम ,झारखंड के मधुपुर बिहार के पटना कोल्हापुर जाने वाली दीक्षाभूमि ट्रेन सहित अन्य राज्यों से गुजरने वाली विभिन्न ट्रेनों में सफर कर घटना को अंजाम देते हैं। मौके पर रेलवे पुलिस के मनोज चौधरी, हरेराम कुमार, नवल प्रसाद ,शशिकांत शर्मा के अलावे रेलवे पुलिस के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।