
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास). सम्राट अशोक ने भारत को एक सूत्र में पिंरोने का काम किया। भारतीय जनता पार्टी उनके योगदान को हमेशा याद करती है। अशोक की महानता को आजादी के बाद किसी भी सरकार ने पहचान नहीं दिया। उक्त बातें केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने शुक्रवार को एक प्रेस वार्ता के दौरान जमुहार स्थित गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय से सभागार में कही। उन्होंने कहा कि सम्राट अशोक की जयंती पर बीजेपी हर साल बिहार की राजधानी पटना में कार्यक्रम का आयोजन करती है। इस साल सासाराम की धरती पर इस कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है। जिसमें देश के गृह मंत्री अमित शाह मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में आम जनों की सहभागिता रहेगी। सम्राट अशोक लघू शिलालेख के निर्माण के दौरान यहां पर रुके भी थे। उन्होंने कहा कि बीजेपी समरसता और समाज के सृजन, राष्ट्र विकास की राजनीति करती है। प्रेस वार्ता के दौरान एमएलसी प्रत्याशी जीवन प्रकाश, जिलाध्यक्ष सुशील कुमार, बीजेपी नेता त्रिविक्रम नारायण सिंह, पूर्व विधायक सत्यनारायण सिंह, राजेश्वर राज सहित अन्य मौजूद थे।
बीजेपी की बदौलत बनी थी नीतीश की सरकार
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार बीजेपी की बदौलत बनी। उन्होंने मुख्यमंत्री पर चुटकी भी ली। प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार किसी भी भी नहीं सुनते हैं। राज्य हित में बीजेपी ने हमेशा चुप्पी साधा रखा। लेकिन उन्होंने कभी भी गठबंधन के धर्म का निर्वहन नहीं किया। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार बीजेपी की बदौलत बनी। उन्होंने मुख्यमंत्री पर चुटकी भी ली। प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार किसी भी भी नहीं सुनते हैं। राज्य हित में बीजेपी ने हमेशा चुप्पी साधा रखा। लेकिन उन्होंने कभी भी गठबंधन के धर्म का निर्वहन नहीं किया।
पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन की अपील की
उन्होंने एमएलसी उम्मीदवार अवधेश नारायण सिंह और जीवन कुमार को चुनावी जीत दिलाने की अपील की। उन्होंने कहा कि बीजेपी के सरकार में शिक्षकों को मान सम्मान मिलेगा। नरेंद्र मोदी सरकार के शिक्षा नीति को प्रदेश में लागू किया जाएगा। जिससे शिक्षकों का जीवन बदल सके। उन्होंने एमएलसी उम्मीदवार अवधेश नारायण सिंह और जीवन कुमार को चुनावी जीत दिलाने की अपील की। उन्होंने कहा कि बीजेपी के सरकार में शिक्षकों को मान सम्मान मिलेगा।