
दिनारा (रोहतास) स्थानीय थाना पुलिस ने एसी एसटी मामले में एक नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि थाना कांड संख्या 298/22 के तहत नामजद अभियुक्त ग्राम पत्रावल थाना बिक्रमगंज निवासी दिनेश्वर प्रसाद सिंह के पुत्र नीशु उर्फ निशांत कुमार यादव को कृष्णा नगर बिक्रमगंज से गिरफ्तार किया गया है। थानाध्यक्ष बताया कि गत वर्ष 18 अगस्त 2022 को दिनारा निवासी प्रभु राम के पुत्र राजेश कुमार राम को दिनदहाड़े गोली मारकर जख्मी कर दिया गया था। इस मामले में जख्मी के पिता द्वारा थाने एसी एसटी के तहत मामला दर्ज कराया गया था।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
केन बीयर के साथ दो युवक गिरफ्तार
दिनारा (रोहतास) स्थानीय थाना पुलिस ने क्षेत्र के परानपुर गांव से गुरुवार को देर शाम केन बीयर के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है।थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि बिक्रमगंज निवासी मंजूर फारूकी के पुत्र इम्तियाज फारुकी तथा नईम फारूकी के पुत्र रिजवान फारुकी को 500 एमएल मात्रा में दो शीशी केन बियर के साथ गिरफ्तार कर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के बाद न्यायालय भेज दिया गया है।
तीन नए पुलिस अवर निरीक्षक ने किया योगदान
दिनारा (रोहतास) स्थानीय थाना में तीन नए पुलिस अवर निरीक्षक ने गुरुवार को योगदान किया। थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि बिहार पुलिस अकादमी राजगीर से प्रशिक्षण के उपरांत कौशल कुमार कौशिक, सविता कुमारी एवं जितेंद्र कुमार ने योगदान करते हुए अपना कार्यभार संभाल लिया है। थानाध्यक्ष ने विश्वास ब्यक्त किया कि नए पदाधिकारियों से शांति ब्यवस्था बनाए रखने के साथ पुलिस की कार्यकुशलता में वृद्धि होगी।
मोटरसाइकिल दुर्घटना में बच्ची का टूटा पैर
करगहर (रोहतास) प्रखंड करगहर सासाराम चौसा पथ पर तिलकापुर के समीप हुई मोटरसाइकिल दुर्घटना में तिकापुर निवासी राजू यादव की पुत्री नैना कुमारी की पैर टूट गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्घटना के तत्काल बाद ही परिवार के सभी लोगों ने घायल नैना कुमारी को स्थानीय निजी क्लीनिक में फिलहाल उपचार करा रहे हैं। लड़की का उम्र 4 वर्ष बताया गया है। इधर मोटरसाइकिल सवार मौका मिलते ही घटनास्थल से मोटरसाइकिल सहित फरार हो गया।