
करगहर (रोहतास) प्रखंड क्षेत्र करगहर में भाजपा मंडल की एक अहम बैठक ग्राम खडारी दुर्गा मंदिर में संपन्न हुआ।कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष संतोष सिंह मुख्य अतिथि पूर्व जिला अध्यक्ष प्रमोद सिंह विशिष्ट अतिथि अरुण पांडेय कार्यक्रम में जिला महामंत्री रोहतास भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में पूर्व जिला अध्यक्ष प्रमोद सिंह ने बताएं कि पार्टी के दिशा निर्देशों के अनुसार चलाए जा रहे योजनाओं को आम जनों की घर के दरवाजे तक भली-भांति पहुंचाएं साथ ही साथ बुथ कमेटी का गठन कर कार्यकर्ताओं को सूचित करें जो आमजन तक पहुंचाने में सुविधा प्राप्त होगी। मौके पर मौजूद रहे मंडल करगहर पूर्व अध्यक्ष रामाशंकर तिवारी, मंडल खडारी उपाध्यक्ष गोपीचंद पासवान, परमेश्वर सिंह, किसान मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनोज राय, शंकर ठाकुर, शंभूनाथ राम, सरोज कुमार सिंह, कृष्णा चंद्रवंशी सहित बहुत सारे भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।