
नासरीगंज(रोहतास) स्थानीय प्रखण्ड के पोखराहा पंचायत के जमालपुर गांव में विरासत बचाओ यात्रा में पहुंचे उपेंद्र कुशवाहा का भव्य स्वागत पोखराहां मुखिया सुजीत कुमार सिंह,समेत रालोजद कार्यकर्ताओं ने फूल माला व अंग वस्त्र देकर किया। इस अवसर पर सभी का अभिवादन स्वीकारते हुए रालोजद सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य बिहार को बचाना है।जिस विरासत के आधार पर बिहार आगे बढ़ा इसे संभालने का दायित्व नीतीश कुमार पर आई तो उन्होंने सत्ता सुख के अलावा कुछ नहीं किया। जननायक कर्पूरी ठाकुर, बापू की विरासत के बिहार को सहेजने के बजाय नष्ट करने का काम किया और आज भी वही कर रहे हैं। उक्त यात्रा के माध्यम से बिहार वासियों को ऐसे लोगों से सतर्क रहने का आहवाहन किया जा रहा है ताकि बिहार की विरासत अभी भी बचाई जा सके। जनता अगली बार इन्हें पलटने का भी अवसर नहीं देगी। इसके अलावा डेहरी जाने के क्रम में बाई पास,धुस, और दाऊदनगर नासरीगंज पुल के जमीप भी उनके काफिलों को रोक कर कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।मौके पर पैक्स अध्य्क्ष अमित वर्मा,पूर्व जिला पार्षद रवि कुमार गांधी,पार्टी के वरीय नेता अखिलेश सिंह,पूर्व बीडीसी राजकुमार,विकास सिंह,सोनू सिंह,प्रशांत कुमार,चन्दन प्रकाश,धीरज कुमार,उमेश सिंह,अशोक मिश्रा,कमलेश सिंह,महेंद्र कुशवाहा,श्रीभगवान कुशवाहा,सुनील सिंह,रामचन्द्र प्रसाद समेत अन्य उपस्थित थे।(फ़ोटो में लोगों का अभिवादन स्वीकार करते उपेंद्र कुशवाहा।)
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!