
करगहर (रोहतास) प्रखंड करगहर थाना क्षेत्र अंतर्गत सासाराम चौसा पथ पर सहुआड़ के समीप स्कूटी सवार वार्ड सदस्य ट्रक के झटके से अनियंत्रित होकर चार्ट में गिर पड़ा गम्भीर चोट लगी है। स्थानीय लोगों की मदद से घायल वार्ड सदस्य को सहुआड़ पेट्रोल पंप के पास फोन पर परिवार वालों को घटना की सूचना दी गई। घर परिवार पहुंचकर घायल अवस्था में वार्ड सदस्य को एक निजी क्लीनिक सासाराम में ले गए जहां डाक्टरों ने गंभीर स्थिति देखते हुए बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दी। घायल वार्ड सदस्य का नाम नथुनी राम जो पानापुर के निवासी बताए जाते हैं। मिली सूचना के अनुसार वार्ड सदस्य स्कूटी पर सवार प्रखंड कार्यालय करगहर जा रहें थे कि अचानक दुर्घटना के शिकार हो गए। जाको राखे साइयां मार सके न कोई बाल न बांका कर सके जो जग बैरी होय संजोग अच्छा था की जान बची। परिवार की स्थिति चिंताजनक बताया जाता है।