
* गुस्साए वार्ड वासी आंदोलन के मूड में सड़क पर उतरने को तैयार
नासरीगंज (रोहतास) स्थानीय नगर के वार्ड 01 पोस्टल रोड एवं उसके पीछे नगर के समीप बसी कॉलोनियों में सभी नालियों की पटिया एवं फेबर ब्लॉक के रास्ते उखड़ गये हैं तथा गंदगी का अंबार लगा हुआ है। जिससे वार्डवासी आक्रोसीत हैं और नगर प्रशासन के उदासीन रवैया को ले आंदोलन के लिए तैयार हैं। उक्त वार्डवासी मो.इमरान, मो.इरफान, बड़क खान, मो.कैसर, मो. इसराइल खान, मो.समद, सलाहुद्दीन खान, मो. निजामुद्दीन, मो. गुड्डू, मो. शराफत समेत अन्य ने बताया कि वार्ड कि सभी गलियों की पटिया टूट चुकी है। जिससे लोगों को आवगमन में कठिनाई हो रही है तथा कभी भी कोई अप्रिय घटना उतपन्न हो सकती है।गलियों पर बिछे फेबर ब्लॉक के आधे ईंट गायब हो चुके हैं। गंदगी से पूरा वार्ड पटा हुआ है। चारो तरफ कूड़ा का अंबार है। गन्दी नालियां बजबजा रही हैं। पूर्व के वार्ड पार्षद व वर्तमान पार्षद किसी का कोई ध्यान नहीं है। कई बार नगर पंचायत कार्यलय में आवेदन देने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। आक्रोषित वार्डवासियों ने बताया कि सप्ताह दिनों के अंदर सभी नालीयों के पटिया का पुनर्निर्माण, गली का पक्कीकरण एवं गंदगी की सफाई नहीं हुई तो सड़क पर उतर कर नप के विरुद्ध आंदोलन करेंगें। इस सम्बंध में पूछे जाने पर नगर इओ जुल्फेकार अली प्यामी ने बताया कि इस सम्बंध में नगर कार्यालय को वार्डवासियों के द्वारा कोई आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन प्राप्त होते ही संवेदक को शो कॉज कर सभी नालियों की पटीया को बदला जायेगा और सफाई नहीं होने का प्रश्न ही नहीं है। शिकायत मिलने पर सफाई एनजीओ पर त्वरित कार्रवाई की जायेगी। सफाई व्यवस्था में लापरवाही किसी भी हाल में बर्दाशत नहीं की जायेगी।