
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। डालमियानगर के रत्तु बीघा स्थित पूर्व सैनिक कल्याण संघ के कार्यालय में रविवार को एक बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता पूर्व सैनिक आर के सिंह ने की। इस दौरान सभी सदस्यों ने राजधानी दिल्ली के जंतर मंतर पर चल रहे पूर्व सैनिकों के धरने का समर्थन किया। वक्ताओं ने कहा कि पेंशन संबंधी समस्याओं पर एमएसपी डीजीआर में सैनिकों को सिक्योरिटी कंपनी ऑथराइज नहीं करने, ईसीएचएस, सीएसडी, डिसेबिलिटी पेंशन में भेदभाव समाप्त करना चाहिए। साथ ही केंद्र सरकार बिरंगाना और फैमिली पेंशन में होने वाली समस्या को खत्म करना चाहिए। कहा कि सातवे वेतन आयोग के निर्णय के अनुसार, वन रैंक वन पेंशन से संबंधित मामलों का निपटारा करना चाहिए। अध्यक्ष आरके सिंह ने कहा कि अगले महीने तीन मार्च को सासाराम में एक बैठक का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान पूर्व सूबेदार आर एस र्सिंह, अशोक सिंह ,लाल बिहारी सिंह, संतोष सिंह राम बचन सिंह, डी एन सिंह, सत्येंद्र सिंह सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!