
डिजिटल टीम, डेहरी. डेहरी-ऑन-सोन के रहने वाले कृष्णदेव कुमार के साथ लूटपाट के दौरान हुई हत्या के मामले में औरंगाबाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। समाहरणालय कक्ष स्थित कार्यालय में एएसपी सह सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी स्वीटी सेहरावत ने बताया कि 16 फरवरी को हावड़ा से आगरा जाने वाली ट्रेन में अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन से आगे अपराधकर्मियों ने लूट पाट के दौरान व्यवसाई के साथ लूट पाट की घटना को अंजाम दिया गया था।जिसके बाद उनकी हत्या कर शव को फेंक दिया गया था। एएसपी ने बताया कि इस मामले में मृतक के परिजनों ने जम्होर थाने में एफआईआर दर्ज कराया था। इस मामले में पुलिस ने वैज्ञानिक तकनीकि का प्रयोग कर दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। जिसमें गोह केा अरुण कुमार एवं डिहरी ऑन सोन का विक्की कुमार शामिल है। गिरफ्तार अपराधियों ने उक्त हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!