
तिलौथू (रोहतास) अपना पूरा जीवन शिक्षा के लिए समर्पित करने वाले जंगलेश चौरसिया पूर्व प्रधानाचार्य एवं पूर्व प्रकल्प प्रमुख सरस्वती विद्या मंदिर तिलौथू में रविवार को पूरे सम्मान के साथ विदाई सह अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय परिसर में किया गया। कार्यक्रम के संयोजक सह राधा शांता महाविद्यालय तिलौथु के प्राचार्य डॉ अशोक कुमार सिंह ने श्री चौरसिया के संघर्ष भरे जीवन परिचय बताते हुए उनसे संयम, शांत व गंभीर जीवन शैली सीखने को प्रेरित किया। भूदाता मधुर बाबू के सुपुत्र मोहित सिन्हा ने अपने संबोधन में कहा कि कोई भी शिक्षक कभी भी सेवानिवृत्त नहीं होता। वह आजीवन समाज का गुरु और नेतृत्वकर्ता होता है। तिलौथू हाउस के यशवीर सिन्हा के द्वारा चौरसिया जी को गृह के लिए भूमि प्रदान की गई, और तिलौथू में अनवरत सेवा देते रहने के लिए प्रोत्साहित किया गया। अभिनंदन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद, संस्थापक सदस्य युधिष्ठिर प्रसाद, प्रखंड विकास पदाधिकारी तिलौथू संजय कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता योगेंद्र कुशवाहा, जिला परिषद सदस्य विमला कुंवर, लायंस क्लब के रंजीत सिन्हा सहित अन्य गणमान्य लोगों ने जंगलेश चौरसिया के जीवन को बहुत ही प्रेरणादायक बताया। विद्यालय के 5 पूर्व छात्र को भी सम्मानित किया गया। जो राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न विधाओं में अपनी पहचान बनाए हुए हैं। मंच संचालन विद्यालय के पूर्व छात्र आईआईटीयन नवनीत कुमार व संगीत की प्रस्तुति रवि रंजन के द्वारा की गई। सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापन जिला परिषद प्रतिनिधि डोमा साह के द्वारा किया गया। सैकड़ों लोगों ने चौरसिया जी को उपहार प्रदान कर उनसे विदा लिया।