
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। रोहतास जिले के सासाराम नगर थाना क्षेत्र से रविवार देर शाम पांच जुआड़ी को नगदी और मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया है। एसपी विनीत कुमार के अनुसार, पुलिस ने लश्करीगंज इलाके में छापेमारी की। इस दौरान घर में लॉटरी/जुआ खेलते 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान डेहरी के बारह पत्थर निवासी अमन कुमार, शंभु कुमार, भोजपुर के पीरो के रहने वाले राधाकृष्ण प्रसाद, गया जिले के गुरारू के रहने वाले सागर कुमार और सासाराम के लश्करीगंज के रहने वाले कमेश्वर प्रसाद को गिरफ्तार किया गया। एसपी के अनुसार, आरोपियों के पास से 44 हजार से ज्यादा नगद और 10 मोबाइल बरामद किया गया है। इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है। एसपी ने बताया कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।