
डिजिटल टीम, डेहरी. शिक्षा, समता और उद्यमिता के माध्यम से राज्य की संस्कृतिक जड़ को वापस करने के उद्देश्य से स्थापित लेट्स इंस्पायर बिहार अभियान के दूसरे स्थापना दिवस को लेकर गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय,जमुहार में एक बैठक की गई। पटना में आयोजित इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रोहतास जिले की ओर से तैयारी की समीक्षा की गई। बैठक की अध्यक्षता उपेंद्र कुमार सिंह ने की। रोहतास चैप्टर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार ऊर्जा भवन ,पटना परिसर में 22 मार्च 2023 को लेटस इंस्पायर बिहार का दूसरा स्थापना दिवस मनाया जाएगा। यह संपूर्ण एल आई वी परिवार के लिए गर्व का क्षण है जिसने अपनी समृद्ध और शानदार विरासत की क्षमता के आधार पर बिहार को प्रेरित करने के लिए एक दृष्टि और उद्देश्य के साथ शुरुआत की थी ।बिहार के लोकप्रिय वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी विकास वैभव द्वारा शुरू किया गया यह एक मुहिम अब तक 55000 लोगों को जोड़ चुका है ।
इसमें वर्तमान में 950 से अधिक चैप्टर कार्यरत हैं जिसमें समाज के विशेष कारणों के लिए समर्पित कुछ विशेष चैप्टर के अलावा भारत के सभी प्रमुख शहरों में ,15 विदेशी धरती पर और बिहार के बीस विभिन्न जिलों में महिला चैप्टर शामिल हैं। अभी तक बिहार के 29 जिलों में एल आई बी युवा संवाद हो चुके हैं जहां आईपीएस विकास वैभव ने खुद युवाओं को मुहिम के विचार दृष्टि और मिशन पर संबोधित किया है और यह संदेश दिया चेंजमेकर की तरह काम कर सकते हैं और समाज को प्रोत्साहित कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि अभियान आधिकारिक तौर पर 22 मार्च 2021 को तारामंडल सभागार पटना में शुरू हुआ था ।लेट्स इन्स्पायर बिहार के इतिहास में 22 मार्च 2023 एक महत्वपूर्ण दिन होने जा रहा है क्योंकि विकास वैभव और एलआईबी बिहार की यात्रा पर आधारित एक शार्ट डॉक्यूमेंट्री और सागर श्रीवास्तव द्वारा निर्मित हुइङ् व्हीलस के बैनर तले बहुत धूमधाम से जारी किया जाएगा। यह डॉक्यूमेंट्री निश्चित रूप से इस पहल को महत्वपूर्ण गति देगा और अभियान से संबंधित कई सवालों के जवाब भी देगा। एल आई बी एक ऐसा अभियान है जिसका हिस्सा बनकर बिहार के खोए हुए गौरव को वापस लाने में योगदान देने वाले लोग जुड़ रहे हैं।